बीकानेर जिले के नोखड़ गांव में मंगवालर रात को अचानक चीख-पुकार मच गई। बजरी से भरे ट्रक और एक टैक्सी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि टैक्सी में सवार सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आठ जिंदगियां लीलने वाले इस हादसे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हादसा रात को करीब 9 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बजरी ट्रक चालक व खलासी दोनों ही दुर्घटना के बाद से फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।