28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

बीजेपी की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम नहीं



लखनऊ,NOI : यूपी चुनावों के लिए बीजेपी ने सोमवार को 149 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इनमें जाट, गुर्जर, लोध और अन्य गैर यादव समुदाय के 56 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। ये 56 कैंडिडेट सोमवार को घोषित 124 अनारक्षित सीटों के करीब 45 फीसदी हैं।

लिस्ट में 26 ठाकुरों और 15 ब्राह्मणों को भी जगह मिली है। इसके अलावा, 15 जाट और चार गुर्जर हैं और ये सभी पश्चिमी यूपी से हैं। अल्पसंख्यक समुदाय की बात करें तो सिर्फ एक सिख को टिकट दिया गया है। ये प्रत्याशी हैं, बलदेव ओलाख जो रामपुर जिले के बिलासपुर सीट से खड़े हुए हैं। ओलाख रामपुर के पार्टी जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। किसी भी मुस्लिम को टिकट नहीं मिला है।

जाने पहचाने ओबीसी चेहरों की बात करें तो यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तीसरी पीढ़ी ने राजनीति में दस्तक दे दी है। उनके पोते संदीप को अतरौली से टिकट मिला है। इसे कल्याण सिंह का गढ़ माना जाता है। कल्याण सिंह फिलहाल राजस्थान के गवर्नर हैं। संदीप के पिता राजवीर सिंह एटा से बीजेपी सांसद हैं।

बीजेपी ने दूसरी पार्टियों से आए सदस्यों को भी तरजीह दी है। बीएसपी विधायकों, बेहत के महावीर राणा, नाकुर से धरम सिंह, नेहतौर से ओम कुमार, पटियाली से ममतेष शाक्या, तिलहर से रोशन लाल वर्मा, पलिया से रोमी साहनी और धौरहरा से बाला प्रसाद अवस्थी को भी टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को बीजेपी ने गंगोह से, RLD विधायकों दलवीर सिंह और पुरन प्रकाश को बरोली और बलदेव से टिकट दिया है। एसपी के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह की पत्नी रानी पक्षालिका सिंह को आगरा के बाह से टिकट मिला है। अरिदमन और उनकी पत्नी ने बीते हफ्ते ही बीजेपी जॉइन किया था। पक्षालिका साल 2012 के चुनावों में एसपी के टिकट पर खेड़ागढ़ से चुनाव हार गई थीं। उनका नाम बीते महीने एसपी के उन उम्मीदवारों की सूची में भी था जिसे मुलायम सिंह ने जारी किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें