28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

बीजेपी की राह चले समाजवादी, बगावती बाहुबली को घर वापसी का न्यौता

समाजवादी पार्टी इस वक्त जीत का जश्न मनाने में मसरूफ है. उपचुनावों में जीत के बाद दोनों लोकसभा सीटों के प्रभारियों का आजमगढ़ में स्वागत किया गया. इस दौरान एक तरफ तो बीजेपी पर निशाना साधा गया तो दूसरी तरफ बीजेपी में फूट डालने की कोशिश भी हुई. देखिये आजमगढ से राकेश वर्मा की रिपोर्ट.
देखें वीडियो

पूर्वांचल में बीजेपी का किला फतह करने के बाद अब सपा जीती का जश्न मनाने में जुटी है. आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में उपचुनावों में जीत के सूत्रधार रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव और पूर्व मंत्री बलराम यादव का स्वागत और सम्मान किया गया. सपा ने गोरखपुर लोकसभा के लिए दुर्गा प्रसाद यादव को प्रभारी बनाया था तो बलराम यादव के पास फूलपुर का प्रभार था. इस दौरान निशाने पर मोदी और योगी की सरकारें रहीं.

इस मौके पर बलराम यादव ने बीजेपी में बड़ी तोड़ करने की कोशिश भी की. लोकसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर देने वाले बीजेपी नेता रमाकांत यादव को घर वापसी का न्यौता दे दिया.

सपा ने बीजेपी पर वादों को न निभाने का आरोप लगाया है. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहे, साथ ही नगर पंचायत निजामाबाद की अध्यक्ष प्रेमा यादव भी मौजूद रहीं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें