नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। पूर्वांचल के 7 जिलों में 49 सीटों पर मतदान जारी है। आमजन के साथ ही राजनीतिक दिग्गज भी अपने मत का प्रयोग कर रहे है। इसी क्रम में राजनीतिक दलों ने आगामी व अंतिम चरण के लिए तैयारियां और तेज कर दी है। पूर्वांचल में ही सातवें चरण के 7 जिलों की 40 सीटों सबकी नज़र लगी हुई है।
जनसभा कार्यक्रंम
सातवें चरण के लिए बीजेपी ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी है। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में ऊतर चुके हैं।
राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे। गृहमंत्री सबसे पहले 12.30 बजे सोनभद्र के दुद्धी में जनसभा करेंगे। इसके बाद 2.10 बजे गाजीपुर के मनपुर करंडा में जनसभा संबोधित करेंगे।
मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी सोनभद्र और गाजीपुर मौजूद रहेंगे। मनोज तिवारी 1 बजे मिर्जापुर में जनसभा संबोधित करेंगे। इसके बाद 2.10 बजे सोनभद्र और 3.30 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभाएं संबोधित करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्या
यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को जौनपुर के दौरे पर है। केशव प्रसाद मौर्या पीएम नरेंद्र मोदी के जौनपुर दौरे में उनके साथ रहेंगे।
स्वाति सिंह
बीजेपी की प्रत्याशी व महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति सिंह भी वाराणसी में दो जनसभाएं करेंगी। स्वाति सिंह पहली जनसभा सेवापुरी और दूसरी शिवपुर में संबोधित करेंगी।