नई दिल्ली। बीजेपी के लिए बुधवार को एक साथ दो बुरी खबरें सामने आईं। पहली खबर आई कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नूरपुर सीट से विधायक लोकेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। लोकेंद्र सिंह सीतापुर से लखनऊ जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी एनएच-24 पर कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रक से भिड़ गई, जिसमें विधायक की मौत हो गई।
वहीं इसके बाद खबर आई कि राजस्थान के नाथदेवड़ा सीट से बीजेपी विधायक कल्याण सिंह ने अमेरिका के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्याण सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि उनकी उम्र 58 साल की थी। कल्याण सिंह चौहान उदयपुर जिले के नाथद्वारा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह सुबह लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान लोकेंद्र सिंह की गाड़ी एनएच-24 से गुजर रही थी कि तभी कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाडर से टकराते हुए ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि विधायक लोकेंद्र सिंह के मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं उनकी सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कमलापुर के पास विधायक की फॉर्चूनर कार की स्पीड काफी अधिक थी। बगल से तेज रफ्तार की ट्रक को देखकर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते विधायक की कार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चली गई। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार की ट्रक ने विधायक की गाड़ी के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विधायक की गाड़ी पूरी तरह पलट गई। इस हादसे में ट्रक के सह चालक (खलासी) की भी मौत हो गई है।