लखनऊ, विमल किशोर/NOI | चल रहे जेठ के माह में बड़े मंगल के पावन औसर पर अंतिम मंगलवार को कैंट मांडल 4 के बीजेपी के सक्रीय कार्यकर्ता रमेश चंद्र यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंतिम मंगलवार को एक भंडारे का आयोजन किया | इस भण्डारे में अमंत्रित प्रदेश महा मंत्री पंकज सिंह और नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा शामिल हुए।
बता दें कि इस बड़े मंगल भण्डारे का शुभ आरंभ नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने प्रसाद बाट के किया, वहीँ बीजेपी के प्रदेश महा मंत्री पंकज सिंह ने भी भण्डारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस भण्डारे में बीजेपी के मण्डल 4 कैंट सदर के अध्यक्ष अम्बेश मिश्रा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ नितीश यादव ,राहुल, सलमान भी मौजूद रहे |