28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल, पूर्व सीएम की अगुवाई में थामा दामन…

लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही राजनैतिक बिसात बिछनी शुरू हो गयी है शह और मात के इस खेल में सभी राजनेता अपनी अपनी गोटिया फिट कर पार्टी को मजबूत करने में लगे है. इसी कड़ी में सोहना विधानसभा से भाजपा के नेता प्रदीप खटाना ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रदीप खटाना ने भाजपा की आधारहीन और जुमलेबाजी के चलते भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। वहीं प्रदीप खटाना की माने तो भाजपा सरकार अपने मुद्दों से भटक गए है आज प्रदेश में किसान दुखी है जवान दुखी है व्यापारी बदहाल है। रोजगार के लिए युवा मारे मारे भटक रहे है ऐसे में आज जनता के पास एकमात्र विकल्प रह जाता है और वो है कांग्रेस पार्टी।

वही हज़ारों की भीड़ देख कर पूर्व मुख्यमंत्री जहां काफी खुश नजर आए तो वहीं भाजपा सरकार को घेरते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी वर्गों को सरकार से दुखी बताया। पूर्व सीएम की माने तो प्रदीप खटाना ने आज बेहतरीन तरीके से घर वापसी की और कांग्रेस पार्टी भी प्रदीप खटाना को न केवल उचित सम्मान देगी बल्कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद बड़ी जिम्मदारी भी देगी।

वहीं प्रदीप खटाना की माने तो अगर कांग्रेस पार्टी का आशीर्वाद मिला तो वे सोहना विधानसभा से चुनाव की ताल ठोकने के लिए भी तैयार है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें