नई दिल्ली| दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में राज्य चुनाव आयोग ने करीब 40 फीसदी नामांकन पत्रों को जांच के दौरान खारिज कर दिया है. खारिज नामांकनों में बीजेपी के चार उम्मीदवारों के नामांकन भी शामिल हैं.दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के जानकारी दी है कि 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए 272 वार्डों के लिए 4605 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जांच के दौरान कई तरह की गलतियां पाए जाने के बाद 1796 नामांकन पत्र खारिज किए गए.सूत्रों ने दावा किया है कि एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी के भी चार उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं. बीजेपी सूत्रों ने यह भी बताया है कि ख्याला और वज़ीरपुर के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं|