लखनऊ। एसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपीकोका विधेयक लाकर विरोधी दलों को डराना चाहती है। सरकार की नीयत और आचरण साफ नहीं है। एसपी इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी। वहीं अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा जाने पर कहा कि ‘बीजेपी नेताओं की भगवान से सेटिंग है’।
अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में फर्नीचर चमकाने वाला पाउडर मिला तो सीएम ने यह बोलकर डरा दिया कि इससे विधानसभा उड़ सकता है। जो सीएम विधायकों और जनता को डराए, जनता उसका जवाब देती है।
अखिलेश का सवाल साइन कौर करेगा?
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार 20 हजार मुकदमें वापस ले रही है। इस वजह से विरोधी दलों के निशाने पर सीएम योगी हैं। अखिलेश यादव कहा कि जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सरकार केस तो वापस ले रही है, लेकिन सीएम और उपमुख्यमंत्री की फाइल पर साइन कौन करेगा? सीएम पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं जबकि उपमुख्यमंत्री की फाइल आने पर सीएम उस पर साइन नहीं करेंगे। एसपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों है, इसकी वजह भी आपको बखूबी पता है। यूपीकोका विधेयक पर कहा कि सरकार विरोधी दलों को डराना चाहती है।
यूपीकोका
आने से अफसरों का अपमान बंद होगा?
अखिलेश यादव ने कहा कि क्या यूपीकोका नेताओं को रोक देगा कि वे अफसरों को अपमानित न करें? विधानसभा में फर्नीचर चमकाने वाला पाउडर मिला तो सीएम ने यह बोलकर डरा दिया कि इससे विधानसभा उड़ सकती है। जो सीएम विधायकों और जनता को डराए, जनता उसका जवाब देती है। सदन में भाषा देख लीजिए तो पता चल जाएगा कि कैसे वे लोग डराना चाहते हैं।
बिल्ली रास्ता काटे तो मैं रुक जाता हूं
मुख्यमंत्री के नोएडा जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये लोग तो उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे हैं।
बीजेपी
केवल राम-राम जपना, पराया माल अपना के सिद्धांत पर काम कर रही है। नोएडा जाने पर फैले अंधविश्वास पर बोले कि मेरा रास्ता अगर बिल्ली काट देती है तो मैं रुक जाता हूं। आप किसी धारणा को खत्म नहीं कर सकते।बीजेपी नेताओं की बात अलग है, उनकी तो भगवान से सीधी सेटिंग है। बीजेपी सरकार के एक मंत्री को लोगों ने ऐसे ही एक सरकारी बंगले में जाने से रोका तो वे नहीं माने। सुना है जब उन्हें सपने में रिवॉल्वर और कोर्ट दिखाई दिया तो घर छोड़कर चले गए।
बिजली नहीं बनाई, बातें बना लेते हैं
अखिलेश ने कहा कि सरकार ने बिजली तो नहीं बनाई पर बातें खूब बना लेते हैं। सरकार ने केवल बिजली का बिल ही बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब यूपीकोका आ रहा है तो यूपी 100 की क्या जरूरत है। हकीकत यह है कि कानून-व्यवस्था यूपीकोका से नहीं, यूपी 100 से सुधरेगी।