28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

बीजेपी नेता का बयान- अखिलेश बनेंगे सीएम, मोदी ने देश को धोखा दिया

नई दिल्ली। एक समय में पीएम मोदी के बेहद करीब रहे दिग्गज वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने पीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। भोपाल में मीडिया से बात करते हुए रामजेठमलानी ने एलान किया कि यूपी का चुनाव अखिलेश यादव जीतने वाले हैं।
यूपी का चुनाव होगा निर्णायक

रामजेठमलानी ने कहा कि मुझे लगता है आज सबसे अच्छे प्रत्याशी अखिलेश हैं. मैंने उनके लिए काम किया है, मैं उनके लिए आगे काम भी करता रहूंगा। मुझे लगता है कि देश की जनता अब होशियार है वो दुष्ट लोगों को सत्ता में नहीं आने देगी। मैं अखिलेश की जीत की कामना करता हूं। उत्तर प्रदेश की यह जीत पूरी तरह से साफ कर देगी कि 2019 में क्या होने वाला है।
जेठमलानी ने कहा, पीएम के पास सिर्फ बातें हैं


प्रधानमंत्री मोदी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रामजेठमलानी ने कहा, ”उनके पास सिर्फ बातें हैं और उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने देश की जनता को धोखा दिया, सेना को धोखा दिया। रामजेठमलानी ने कहा, ”मेरे हिसाब से पंजाब में एक वक्त में आम आदमी पार्टी उम्मीद खो चुकी थी लेकिन हाल के समय में उन्होंने अच्छा कैंपेन किया है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश ही जीतेंगे क्योंकि उनकी छवि साफ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें