28 C
Lucknow
Sunday, November 10, 2024

बीजेपी ने मांगा राष्ट्रपति चुनाव के लिए केजरीवाल से समर्थन



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के बीच के तल्ख रिश्ते किसी से भी छिपे हुए नहीं हैं, पर अब राष्ट्रपति चुनाव के वक्त दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल से बीजेपी कैंडिडेट रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की मांग की है।

बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि बिहार के गर्वनर रामनाथ कोविंद का एनडीए का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना जाना राष्ट्र के लिए नई आशा और विश्वास का संदेश लेकर आया है। विपक्ष के नेता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से आह्वान किया कि वे आगे आएं और कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन करें।

गुप्ता ने कहा कि यदि केजरीवाल ऐसा करते हैं, तो यह आम आदमी पार्टी का दलित समर्थन होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केजरीवाल जिस आम आदमी की बात करते हैं, कोविंद उसके प्रतीक हैं। आम आदमी पार्टी को उन्हें समर्थन देने में कोई दुविधा नहीं होनी चाहिए।

कोविंद ने दलितों और समाज के पिछड़े व कमजोर वर्गों के लिए हमेशा आवाज बुलन्द की है। उनका चुनाव वस्तुतः भारत के दलितों और पीड़ितों का सम्मान है। उनकी कानून और संविधान की व्यापक जानकारी और समझ से राष्ट्र को मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें