नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुखारी की हत्या के मामले में भाजपा विधायक लाल सिंह ने पत्रकारों को अपनी लाइन खींचकर जर्नलिज्म करें, के बयान देने के बाद ऑल इंडिाय मजलिस ए एत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लाल सिंह को आड़े हाथो लिया है। ओवैसी ने कहा कि लाल सिंह यह जानते हैं कि बुखारी की हत्या किसने की है, लिहाजा उनसे पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि वह शुक्रगुजार हैं कि हम हैदराबाद में हैं, जहां पत्रकारों को कोई खतरा नहीं है।
दरअसल, जम्मू से बीजेपी विधायक लाल सिंह चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में घाटी के पत्रकारों को धमकी दी थी, उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर घाटी का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर के पत्रकारों को जिम्मेदार ठहराया था। लाल सिंह के इस विवादित बयान के बाद पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी को घेरते हुए कड़ी आलोचना की थी।
पत्रकारों से बात करते हुए लाल सिंह ने कहा, ‘कश्मीर के पत्रकारों ने एक गलत माहौल बना दिया था। अब तो मैं कश्मीर के पत्रकारों को कहूंगा कि आप भी अपनी पत्रकारिता की लाइन बनाएं कि आपको कैसे रहना है। क्या आपको उस तरह से रहना है, जैसे कि शुजात बुखारी के साथ हुआ? इसलिए अपने आप को संभालें, ताकि ऐसे हालात पैदा न हों और अमन बना रहे।
लाल सिंह के इस बयान के बाद अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय पत्रकारों, कश्मीर में आपके सहयोगियों को बीजेपी के एक विधायक ने धमकी दी है। लगता है शुजात बुखारी की मौत अब गुंडों के लिए दूसरे पत्रकारों को डराने का जरिया बन गई है।