ठाणे। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार मूर्ख और बिना दिमाग की व डरपोक सरकार है। ठाणे शहर में शनिवार की रात एक सभा को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि एमएनएस की सभा को लेकर हमेशा साइलेंट जोन का मुद्दा उठाया जाता है, सभा चालू होने पर केबल बंद कर दिया जाता है और सरकार को बिजली बंद करनी पड़ती है। इससे साबित होता है कि बीजेपी सरकार एकदम डरपोक है।
एमएनएस प्रमुख ने कहा कि साल 2014 में एमएनएस ने विकास के ब्लू प्रिंट को दिखाकर चुनाव लड़ा था और अब बीजेपी गुजरात में लोगों को ब्लू फिल्म दिखाकर चुनाव लड़ रही है। यही बीजेपीवाले राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह कर खिंचाई करते थे और आज खुद उनकी ही हवा निकल गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस, बीजेपी और शिवसेना सिर्फ पैसों के लिए फेरी वालों के पीछे खड़ी हैं। उन्होंने बैंकों में मराठी भाषा में कामकाज को अनिवार्य करने की मांग की। ऐसा न होने पर उन्होंने बैंकों में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।