28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बीड़ी देने से मना किया तो चाकू मारा

Bidi refused, attack with sharp knife, miyanvali area, delhi

नई दिल्ली, एजेंसी । मियांवाली इलाके में बीड़ी देने से मना करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने पीड़ित को जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।

पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार दलवीर सिंह (46) सपरिवार मंगोलपुरी में रहता है। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। शनिवार रात वह काम खत्म करने के बाद घर जा रहा था।

वह पीरागढ़ी के पास गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान दो युवक नशे की हालत में उसके पास पहुंचे। दोनों ने दलवीर से बीड़ी देने के लिए कहा। दलवीर ने उन्हें बताया कि उसके पास बीड़ी नहीं है। यह सुनते ही दोनों गुस्से में आ गए और मारपीट शुरू कर दी।

एक युवक ने चाकू निकालकर उसे जख्मी कर दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे। लोगों को आते देख दोनों बदमाश वहां से फरार हो गये। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी दलवीर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें