सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लसदरपुर थाने से बाइक चोरी।पुलिस जुटी जांच में।
रेउसा थाना क्षेत्र सदरपुर के ग्राम हरैया से बीती रात अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा के फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम पिपरा मजरा सेउता निवासी पवन मौर्य पुत्र कौशल कुमार अपनी एको डिलक्स मोटर साइकिल up 34 ac 1326 से 26 अप्रैल को थाना क्षेत्र सदरपुर के ग्राम हरैया निवासी गप्पू चौहान के लड़की की शादी में गया हुआ था मोटरसाइकिल खड़ी करके शादी के कार्य मे बेस्ट हो गए। वही पर पहले से घात लगाए बैठे चोर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।वही सम्बंधित थाने की पुलिस ने जांचकर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।