सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरपर्देश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 03जुलाई 2018 बीती रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना।लाखों की नकदी व सोने चांदी के आभूषण किया पार।घर मालिक के जागने पर हुई घटना की जानकारी ।पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी। थाना क्षेत्र के कस्बा रामपुरमथुरा निवासी राम सुमेर लोधी पेशे से दन्त चिकित्सक का कार्य करते हैं।प्रतिदिन की तरह बीती रात को भी अपने दरवाजे पर सोए हुए थे।मौसम ठंढ होने के चलते गहरी नींद में सो गए।जिसका फायदा उठाते हुए चोरो ने कमरे की कुंडी खोलकर घर के अंदर प्रवेश कर गए ।घर के अन्दर रखी अलमारी में दो लाख तीन हजार रुपये की नकदी व सोने के आभूषण जिसमे सोने की चेन दो सेट,सोने के दो हार,झुमका दो सेट,माँगवेदी,सोने की कील,माला चार पीस,चांदी की बिछिया,पायल सहित लगभग लाखों के सोने व चांदी के आभूषणों को चोरी कर ले गए।घटना की जानकारी लिखित तहरीर देकर थाना पुलिस को दी गई है।जानकारी पाकर इंस्पेक्टर अमित प्रताप सिंह मौके पर पहुचे।जो समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल करने में लगे हुए थे।