सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया चलाकापुर निवासी सुरेश प्रकाश के घर में आज बीती रात चोरो ने धावा बोल दिया जिसमें पचास हजार का माल लेकर चोर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरैया चलांकापुर निवासी सुरेश प्रकाश के घर के सभी लोग गर्मी होने के कारण घर के बरामदे में सोए हुए थे।लगभग मध्य रात्रि में चोर खिड़की से घर में प्रवेश कर गए और जिस कमरे में अलमारी रखी थी उसी कमरे का ताला तोड़कर अलमारी के लॉक को तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, दो हजार की नगदी व कपड़ो को पार को पार कर दिया।भुक्तभोगी सुरेश ने थाने में तहरीर देकर चोरी का खुलाशा करने की अपील की है।
सरैया चलाकापुर के पड़ोसी गांव एबापुर निवासी शंकर पुत्र मिश्रीलाल की ठेलिया घर के छप्पर के नीचे खड़ी थी जिसको आज बीती रात चोर उठा ले गए।शंकर ने थाने में सूचना दी है पुलिस जांच कर चोरी का खुलासा करने की बात कर रही हैं।