28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बीती रात मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात…

इरफान शाहिद:NOI।

राजधानी में जहां एक तरफ पुलिस वीक मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बदमाशों द्वारा जमकर लूटपाट की जा रही है। ऐसा ही एक मामला मडिय़ांव थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई कॉलोनी में देखने को मिला। जिससे पुलिस की गस्त की पोल खुल गई। बताया जा रहा है कि घर मे केवल बुजुर्ग दंपति ही रहते थे और बच्चे बाहर रहते हैं। गुरुवार की शाम बदमाशों ने रेकी कर बुजुर्ग दंपति को घर में चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूटपाट कर मौके से भाग निकले।

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। बुजुर्ग दम्पति मदन मोहन मिश्रा (70) व रतना मिश्रा (65) वर्षीय ने बताया कि शाम करीब 5 बजे एक लड़की ब्लैक कलर की ड्रेस पहन कर हेल्पेज इंडिया की तरफ से सर्वे करने की बात कहकर आस-पास के घरों में जाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं की। वहीं बुजुर्ग दंपति से जबरन बात कर सहायता के नाम पर कैश व चेक द्वारा पेमेंट करने की बात कहती रही। वहीं बताया कि लड़की के गए हुए 15 मिनट भी नहीं बीते की बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। घर में मौजूद दंपति ने बदमाशों का मुकाबला करना चाहा तो मदन मोहन मिश्रा को रस्सी से बांध दिया व बुजुर्ग महिला रतना मिश्रा को दूसरे कमरे में ले जाकर घायल कर कर दिया।

बदमाशों की चाकू की नोंक पर बुजुर्ग महिला से घर मे रखी अलमारी का ताला खुलवाकर लाखों के जेवरात व 25 हजार नकदी लेकर मौके से भाग निकले। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद बुजुर्ग दंपति ने बगल में रह रहे नीलेश की सहायता से पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाते ही मौके पर एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी मीनाक्षी कात्यान व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद डॉग स्क्वायड घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर जाकर झोपड़पट्टियों के पास घूमता रहा, जिससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि झोपड़पट्टी में रहने वाले युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया है।
ट्रांसगोमती एसपी हरेंद्र कुमार का कहना है कि एसबीआई कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति से चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट पाट की गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है साथ ही आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें