लखनऊ. बीयर बार के उद्घाटन मामले में यूपी सरकार की महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह विवादों में घिर गई हैं। मामला संज्ञान में आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे स्पष्टीकरण मांग लिया। विपक्ष ने भी तीखे शब्दबाण चलाए। राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने केवल रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है। मुझे जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
स्वाति सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जिस रेस्टोरेंट में बीयर बार की बात कही जा रही है, वह वास्तव में मैक्सिकन कांसेप्ट का रेस्टोरेंट है। वहां कोई बीयर बार नहीं है और न ही कोई बीयर बार का लाइसेंस है। वहां इसकी जांच भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मैंने केवल रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है, मुझे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :
ये था मामला
राजधानी के सरोजनी नगर से भाजपा विधायक व महिला राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने 20 मई को जालौन की अपनी एक दोस्त के बियर बार का उद्घाटन किया था। गोमती नगर के विभूति खंड में हुए इस उद्घाटन के दौरान उनके पति दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे। सोमवार यानी की 29 मई को उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। तस्वीरों में स्वाति सिंह रिबन काटती हुई दिख रही हैं। मीडिया में स्वाति सिंह की खबर वायरल हो गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे स्पष्टीकर मांग लिया।