सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां पुलिस ने बीस लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि एसआई विजय पाल सिंह गुरुवार को हमराही पुलिस टीम के साथ खोझेपुर के पास दस दस लीटर की दो पिपिया में बीस लीटर अबैध कच्ची शराब एक व्यक्ति ले जा रहा था पुलिस को अपनी ओर आते देख कर भागने की कोसिस में था लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया संदिग्ध जानकर व्यक्ति को रोंक कर तलाशी ली तो दो पिपिया में बीस लीटर अबैध कच्ची शराब से भरी हुई थी जिसकी पहचान हदीरा निवासी गया प्रसाद पुत्र होलिका प्रसाद के रूप मे हुई थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।