पुलिस ने नहीं सुनी, तो परिजनों पहुंचे एसपी दरबार
दोनो लडकियो की उठाई सकुशल बरामदगी की मांग
कासगंज। जनपद में एक युवक बुआ भतीजी को बहलाफुसला कर फरार हो गया।इस मामले में इलाका पुलिस ने एक माह पूर्व शिकायत किये जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, बाद में पीडित ने दोनो लडकियो के बरामदगी की मांग की।
कासगंज पुलिस कार्यालय पर अपनी पुत्री और भतीजी की बरामदगी की गुहार लगाने वाला परिवार गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के नगला बरी का है।पीडित परिवार के मुताबिक एक जून को बांकनेर निवासी राजू पुत्र दामोदर नाम का युवक पुत्री और भतीजी को बहला फुसला कर भगा कर ले गया।इस मामले की तहरीर आठ दिन पूर्व गंजडुंडवारा थाना पुलिस को दी, परंतु पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। थकहार कर अब बेटियों की बरामदगी की उम्मीद अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा से लगाई है। उन्हें उम्मीद है कि साहब के प्रयास से अब बरामदगी के प्रयास किये जायेंगे, अब देखना होगा गंजडुंडवारा पुलिस अपर साहब के आदेशो पर कितना अमल करेगा यह देखने वाला समय बतायेगा।
वाइट- पीडित युवती का पिता।