सीतापुर-अनूप पांडेय,राकेश पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में नौ जानलेवा बीमारियों से बचाने वाला टीकाकरण अभियान अब सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डाॅ. पीके सिंह ने बताया, कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ मौके पर इस आशय की घोषणा की है। डीआईओ ने बताया इससे पहले टीकाकरण सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को आयोजित होता था। अब इसके साथ ही सोमवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण होगा जबकि बुधवार और शनिवार को पूर्व की भांति टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डाॅ. पीके सिंह ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत पेंटावेलेंट (डिप्थीरिया , काली खांसी, हिपेटाइटिस बी, टिटेनस, हेमोफिल्ट्स इंफ्लुएंज़ा टाइप बी संक्रमण ), मेनिंजाइटिस, पोलियो, टीबी, खसरा, निमोनिया, व जेई प्रभावित जिलों में जेई का टीका तथा नए टीके जैसे रोटा वायरस, आईपीवी , वयस्क जेई का टीका, न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका (पीसीवी) और खसरा-रूबेला(एम-आर) के टीके लगाए जाते हैं।