भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितम्बर को भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में वे रोडशो करेंगे और भेल के दशहरा मैदान में 15 हजार पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। गांधी रोडशो बुलेट प्रूफ बस में बैठकर करेंगे। 11 सीटर यह बस दिल्ली से भोपाल आई है। गांधी वातानुकूलित बस में बैठकर सड़क के किनारे खड़े आम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितम्बर को भोपाल आ रहे है। वे विशेष विमान से दोपहर 12.45 बजे भोपाल के एयरपोर्ट पर उतरेंगे। विमानतल से लालघाटी तक बुलेट प्रूफ कार से आएंगे। वे लालघाटी से अत्याधुनिक वातानुकूलित विशेष बस से रोड-शो के लिए निकलेंगे। गांधी के स्वागत के लिए भोपाल 8 स्वागत पाइंट बनाए जा रहे है। बस में लगे साउंड सिस्टम से गांधी स्वागत सर्किलों पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करेंगे। राजधानी भोपाल से रोड-शो के जरिए विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे।
मोदी और शिवराज पर मढ़ेंगे आरोप
भोपाल में रोड-शो के अलावा वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोपों के तीर चलाएंगे। राफेल के मुद्दे पर मोदी पर और महिलाओं पर अत्याचार, कुपोषण और क्रिटिकल चाइल्ड केयर यूनिट में पांच साल में 72 हजार शिशुओं की मौत, ई-टेंडरिंग घोटाला, रेत माफिया और व्यापमं घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री को टारगेट करेंगे।