28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

बेकाबू ट्रक का तांडव,कई मवेशियों व कई वाहनों को कुचला।बाद में अनियंत्रित होकर एक घर मे जा घुसा।

इटावा:-इटावा के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के अंतर्गत हुआ एक बड़ा हादसा।
थाना सिविल लाइन्स में कचौरा रोड पर आगरा की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने लाइट के पोल में टक्कर मारते हुए कई गाड़ियों को बनाया अपना शिकार ।
बाद में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा ट्रक।
बेकाबू ट्रक ने करीब 3 गायों को कुचल दिया बाद में इसकी चपेट में 4 ट्रैक्टर भी आ गए जिससे टकराते हुए ट्रक इन सबको कुचलते हुए आगे एक घर मे जा घुसा तथा अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।
पूरा ट्रक आलुओं से छकाछक भरा हुआ था।
उक्त हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल प्रभाव से पहुंचे सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी।
कई थानों की फ़ोर्स समेत मोर्चा संभाला व नगर पालिका की टीम बुलाकर रेस्क्यू आपरेशन में लग गए।ट्रक से आलुओ के पैकेट अनलोड किये जा रहे हैं ,ट्रक के नीचे कई मवेशियों के दबे होने की आशंका।
जेसीबी व हाइड्रा क्रेन की सहायता से ट्रक को खाली कराकर सीधा किया जाएगा।
रेस्क्यू आपरेशन जारी,कुछ लोगो के फसे होने की भी आशंका?
आस पास के लोगो की माने तो ट्रक ड्राइवर बेहद नशे में था जिसके चलते ड्राइवर ने ट्रक से संतुलन खो दिया व कई गाड़ियों को कुचलता हुआ एक घर मे जा घुसा।
ट्रक ड्राइवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को पूरी तरह अनलोड किया गया,जब हाइड्रा क्रेन द्वारा ट्रक को सीधा किया गया तो ट्रक के नीचे 2 गाय दबी हुई थी जो कि मर चुकी थी।
ट्रक जे नीचे 1 ट्रैक्टर का उपकरण भी दबकर बर्बाद हो गया।
सीओ सिटी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त एक्सीडेंट में 4 से 5 मवेशी मरे है,4 ट्रैक्टर पूरी तरह तहस नहस हो गए हैं व 1 लाइट का पोल गिर गया है।
इस एक्सीडेंट में किसी को कोई जनहानि नही हुई है।
2 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद ट्रक को सीधा कर सड़क से हटा दिया गया है जिससे कि यातायात प्रभावित न हो।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें