28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पे सर्राफा व्यापारी से लूटे 11 लाख।

बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पे सर्राफा व्यापारी से लूटे 11 लाख।

रिपोर्ट अनूप पाण्डेय ,राकेश पाण्डेय

सीतापुर में थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम निगोहा निवासी सर्राफा व्यापारी मदनमोहन शर्मा से सरेशाम 7 लाख के सोने व 4 लाख चांदी के जेवरातों से भरा बैग तमंचे की बट की वार करके लूट कर बदमाश फरार हो गये।सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की जानकारी मिलते ही एसपी प्रभाकर चौधरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तथा अपराधियों को शीघ्र पकडने का आदेश हरगांव पुलिस को दिया।जानकारी के अनुसार सर्राफा व्यापारी मदनमोहन शर्मा निवासी ग्राम निगोहां की अंकित ज्वेलर्स के नाम से बडेलिया चौराहे पर दुकान है।वह शाम को अपने पोते अंकित के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे।तभी रेलवे लाइन के पार परसेहरामाल और शेखापुर गांव की मोड़ के पास तीन बाइक सवार बदमाश आ धमके और 11लाख की लूट को अंजाम देकर भाग निकले। शर्मा जी के फोन से सम्पर्क किया तो बताया कि घटना स्थल से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर डायल100 नम्बर पुलिस घटना को मूक दर्शक बनी देखती रही लूट हो जाने के बाद जब हमने पास आकर 100 नम्बर के जवानों को सूचित किया तो कुछ सोंचकर साइरन की आवाज करते बदमाशों का पीछा किया तब तक बदमाश दूर निकल चुके थे और बदमाश भागने में सफल रहे। यदि समय रहते 100नम्बर पुलिस बदमाशों का पीछा करती तो बदमाश पुलिस की गिरिफ्त में आ सकते थे।
उक्त आरोप भुक्त भोगी शर्मा ने लगाये। पीडित ने अपने साथ हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में हरगांव थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।हरगांव पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें