नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गाजीपुर जिले का है यहां बेखौफ बदमाशों ने एक सेवानिवृत सैन्यकर्मी को गोली मार दी। बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि अभी पिछले दिन ही कानपुर नगर जिले में एक पुलिस के दरोगा की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को एक दिन ही बीता था कि एक और वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे डाला। इससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
टेम्पो से जा रहा था रिटायर्ड सैन्यकर्मी
सीओ सदर उदय सिंह के मुताबिक, सेवानिवृत आरनरी लेफ्टिनेंट अक्षय कुमार रजागंज में टेंपो से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गए और टेम्पो में बैठी सवारियां भागने लगीं। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ने घायल अवस्था में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि गोली मारने के पीछे जो मामला निकल कर आया वह यह है कि गरुवा मकसूदपुर के रहने वाले भरत राय ने कुछ सालों पहले MBK हाउसिंग नाम से एक संस्था खोला था। जो मकान बनाकर बेचने का काम करता था उसी कंपनी में अक्षय कुमार अपना वह अपने कुछ रिश्तेदारों का लगभग 30 लाख रुपया लगा दिया था। जब उस पैसे का कोई लाभ नहीं मिला तब दोनों में आपसी कहासुनी होने लगी। कहासुनी मुकदमें तक पहुंच गई जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर मुकदमा भी दर्ज कराया था।
जिसके बाद पुलिस ने 2 साल पहले पुलिस ने कार्यालय पर ताला लगा दिया था। वहीं अक्षय पर रिश्तेदारों के द्वारा पैसा वापस मांगने पर वह भरत राय पर पैसा का दबाव बना रहा था। इसी दबाव के चलते आज उसने अपने साथियों के साथ मिल गोली मारी। फिलहाल मामले की पड़ताल कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।