28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

‘बेगम जान’ के पहले पोस्टर में हुक्का पीती दिखी विद्या बालन

नई दिल्ली,एजेंसी । बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म बेगम जान का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में विद्या बालन हाथ में हुक्का लिए बैठी दिख रही हैं। इस पोस्टर पर लिखा है।
बता दें कि महेश और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। बांग्ला निर्देशक इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘Rajkahini’ की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है। विद्या बालन ने भी अपना पोस्टर ट्वीट किया है और लिखा है- आ रही हूं मैं…
ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी थी। इससे पहले इस फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमें विद्या खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं। उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें