28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

बेजुबाँ बेटी हुई गुम परिजनों की तलाश जारी

पंद्रह साल की जन्मजात गूँगी बच्ची रिश्तेदारी से खो गई परिजनों का रो रोकर बुराहाल
शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- कोतवाली क्षेत्र निघासन के मजरा लुधौरी ग्राम पंचायत से सटे गाव पुरैना में बीते शनिवार की रात्रि बांके लाल चौहान के यहाँ घरेलू कार्यक्रम था जिसमे उनके रिश्तेदार और अतिथि दूर दुराज से प्रस्थान कर पुरैना गाँव  बांके लाल चौहान के यहाँ पहुचे रात्रि विश्राम करके सुबह अपने अपने घर रवाना हो गये 
 और ….अतिथियों के साथ ही चली गयी घर की खुशियां
इनके रिश्तेदार जो गाँव राकेहटी में निवासी है ।उन्ही रिश्तेदारों साथ बांके लाल की बेटी मेहमानों के साथ रविवार सुबह साथ चली गई ।अंजान बच्ची जो महज पंद्रह साल की है परंतु मुंह से बोल नही सकती जन्मजात गूँगी है ।वो रकेहटी के रिश्तेदारों के संग मिलकर टहलने के लिए वहाँ आई थी ।लेकिन वहाँ जाकर असमंजस में पड़ गए  पुत्री पिता बांके लाल और उनका परिवार मासूम बच्ची रिश्तेदारी से ही गुम हो गई ।परेशान परिजन और विलाप करती माँ ने रकेहटी पहुचकर पूछताछ की तो रिश्तेदारों ने बताया कि ढखेरवा की तरफ जा रही बस पर लड़की बैठकर अपने मनमुताबिक चली गई किसी ने उससे कुछ भी नही कहा और लोगो को पता चला चौराहे पर खड़े लड़को ने बताया कि पूनम बस में बैठकर चली गई उसकी हर मिजाज से वाकिब परिवार जो मौजूदा वक्त में सिर्फ आंखों से आंसू निकालते हुए दर बदर बच्ची को ढूढ़ते फिर रहे है ।

मामले के बारे में पुलिस महकमे को भी सूचित किया जा चुका है ।

गरीब और बेबस परिवार अपनी बेटी को ढूढ़ते हुए हर नगर और कस्बे में भ्रमण करते घूम रहा है ।

बेजुबाँ लड़की जिसका नाम पूनम देवी पिता बांके लाल चौहान निवासी पुरैना तहसील निघासन  जिला खीरी के रहने वाले है।

मो0नं0-7408746783
अमीरजादे होते तो लगता लाखों का ईनाम
गरीब परिवार की लड़की गुम हो गई और फिर भी माता पिता का ह्रदय पिघलता हुआ लोगो को झकझोर कर रख देता है गरीब बाप ने लड़की को सही सलामत पहुचाने वाले के लिए फफक कर आंसू निकालते हुए कहता है।
कि “जो चाहे वो ले ले कोई लेकिन मेरी बेटी मुझे वापस दे दे ”
ऐसे शब्दों को सुन मानवरूपी शरीर के हृदय में ग्लानि पहुचती है और ऊपर वाले को कोशते हुए लोग उसकी  विपदाओं को सौ बार कोशते है ।अगर गरीबी की जगह अमीरी की बू आती होती तो अबतक लाखो रुपये इनाम पेशगी में लग जाता और लड़की को ढूढते हुए गरीब अपनी रोजी रोटी छोड़कर इस कदर दर बदर घूमते ना फिरते।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें