मुजफ्फरनगर – उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव तुगलकपुर में एक लड़की को लेकर फरार हुए दलित युवक के परिजनों पर शनिवार को आफत आ गई। इस मुद्दे पर हुई पंचायत के बाद आरोपी के खेत में खड़ी 40 बीघा गन्ने की फसल तहस-नहस कर दी गई। उसके परिवार के बहिष्कार का भी निर्णय हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी आरोपी के घर में तोड़फोड़ की।
पुरकाजी थाने के इस गांव में दलित समाज का मोहित गत छह अप्रैल को गांव की ही दूसरी जाति की युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती के पिता ने नौ अप्रैल को थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को युवती की बरामदगी नहीं होने पर गांव में पंचायत की गई। पंचायत में सर्वसम्मति से आरोपी के खेतों में खड़ी फसल तहस-नहस करने और उसके परिवार बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
पंचायत के बाद लोग आरोपी के पिता संजीव के खेत में पहुंचे और लगभग 40 बीघा गन्ने की फसल ट्रैक्टर चलाकर तहस नहस कर दी। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने भी आरोपी के घर पहुंच तोड़फोड़ की। थानाध्यक्ष सुशील कुमार दुबे का कहना है कि लोगों को शांत करने और आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए तोड़फोड़ की गई थी।