पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अवैध संबंध के शक में लड़की के परिजनों ने 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उसकी आंखें भी निकाली ली. पीड़ित की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई, लेकिन जान बचा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता और उनके सहयोगियों ने लड़की से अवैध संबंध के शक में उनके बेटे का फरवरी के आखिर सप्ताह में अपहरण कर लिया था. आरोपी लड़के को स्कूल से अगवा करने के बाद रावी नदी के पास एक निर्जन स्थान पर ले गए. वहां उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद उसकी आंखें निकाली ली. इस बर्बरता के बाद आरोपी फरार हो गए.
वहां से गुजर रहे लोगों ने लड़के को देखा. उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का एक सांसद आरोपियों का समर्थन कर रहा. लड़के के पिता ने पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है. पीड़ित की तरफ से लिखित तहरीर दी गई है.
लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हैदर अशरफ ने बताया कि पीड़ित नौंवी कक्षा में पढ़ता है. उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच पूरी होने के बाद उनका चालान पेश किया जाएगा. वहीं, लड़की के परिजनों से खिलाफ प्रदर्शन किया गया है.