हल्द्वानी, NOI । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के भाजपा में जाना करीब-करीब तय हो गया है। चर्चा यह भी है कि एनडी बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
एनडी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने इसकी सीधे-सीधे पुष्टि तो नहीं की, पर इतना जरूर कहा कि दिल्ली में बुधवार को एनडी की भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात है। वहीं एएनआई ने भी ट्विटर पर पोस्ट करके इस बार की पुष्टि की है।
भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। एनडी इस समय अपने बेटे रोहित शेखर के लिए भी टिकट मांग रहे हैं।
ND ने दिल्ली में डाला डेरा
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर के भाजपा से टिकट के लिए नैनीताल ऊधमसिंह नगर सांसद सिंह कोश्यारी भी कोशिश कर रहे हैं।
इसके लिए एनडी को भाजपा में शामिल होने को भी कहा जा रहा है। रोहित के लिए तिवारी परिवार लालकुआं से टिकट मांग रहा था, जबकि पार्टी नेता रोहित को हल्द्वानी से टिकट देने के पक्ष में है।
अब बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं से बातचीत के लिए तिवारी परिवार ने मंगलवार को दिल्ली में डेरा डाल लिया। एनडी की पत्नी उज्जवला तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
उज्जवला ने बताया कि बुधवार को भाजपा नेताओं से मुलाकात है। इस मुलाकात के बाद तय होगा कि एनडी का अगला कदम क्या होगा। तिवारी परिवार इस समय कांग्रेस से खासा नाराज भी है।