28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

बेटे को जन्‍म देने के 45 दिनों के बाद रैंप पर उतरी करीना |

मुंबई, एजेंसी | अदाकारा करीना कपूर ने अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों बाद लैक्मे फैशन वीक शो के समापन समारोह में रैंप पर उतर कर अपना जलवा बिखेरा। वह रैंप पर डिजाइनर अनिता डोंगरे की डिजाइन की गई परिधान में नजर आईं।

करीना (36) ने पिछले वर्ष दिसंबर में अपने बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया था। उन्होंने कहा कि जब उनसे शो का शो स्टॉपर बनने के लिए संपर्क किया गया, तब उन्हें खुशी हुई थी। करीना ने कहा कि मैं अपने बेटे को जन्म देने के सिर्फ 45 दिनों के बाद रैंप पर चल रही हूं। मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना कोई बड़ी बात है। जब मुझे इसके लिए संपर्क किया गया था तब मैं खुश हुई थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें