https://www.youtube.com/watch?v=yXSYWu2FwoA
लखनऊ, NOI । राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अखिलेश यादव को एक बार फिर यूपी की सियासत का बादशाह बनाने के लिए नया चुनावी नारा गढ़ा है। इसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को यूपी की पसंद बताया गया है। बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग ‘बेबी को बेस पसंद है’ की तर्ज पर ये नारा दिया गया है। इस नए चुनावी नारे के साथ अखिलेश और राहुल एक साथ चुनावी रैलियां करते दिखेंगे।