सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के कई गांव में बारिश के साथ साथ ओले गिरने से सरसो तथा रबी की फसल को नुकसान हुआ है किसानों एक तरफ जहां एक तरफ किसान आवारा जानवरो से परेशान है वही दूसरी ओर
बारिश ओले गिरेने से है हुए नुकसान से भी परेशान है हाथ मे ओले दिखाता हुआ किसान ने बताया कि मौसम का रुख ऐसे ही बना रहा तो इसका असर सब्जी की पैदावर पर भी पड़ेगा ओले गिरने से सरसो चना व गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है कई दिन से रुक-रुक कर बारिश होने से उन किसानों को नुकसान हुआ है जिन्होंने दलहन की फसल लगाई हुई है वहीं गेंहू सहित अन्य दलहनी फसल भी आज हुई बारिश से प्रभावित हुई है। वहीं जिस तरह से आसमान में घने काले बादल बना था उससे ऐसा लग रहा था कि बहुत ही तेज बारिश होगी पर बारिश कम ही हुई। पर अभी मौसम बना हुआ है