28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

बेरोजगारी भत्ते पर सरकार और कांग्रेस संगठन

Anurag Thakur Target HP Govt on Unemployement allowance.

नई दिल्ली, एजेंसी ।लोकसभा सांसद  अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर प्रदेश सरकार और कांग्रेस संगठन सोची समझी चाल के तहत ड्रामा कर रहे हैं और यह महज युवाओं को ठगने का प्रयास है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर भी चिंता व्यक्त की और प्रदेश सरकार को नशे को संरक्षण देने के लिए कटघरे में खड़ा किया।

ठाकुर ने कहा की यूपी के चुनावों में भाजपा लोकसभा चुनावों की भांति जीत के झंडे गाड़ेगी। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देश को तोड़ने वाली और देश विरोधी ताकतों का साथ देना निंदनीय है। उन्होंने कहा जिन देश विरोधी ताकतों ने जेएनयू में माहौल खराब किया था, अब वे ही स्थितियां डीयू में पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

अनुराग ने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपये झूठे केसों की पैरवी के लिए खर्चे, जिनसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए कोच रखे जा सकते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की बेहतरी के लिए कुछ भी नहीं किया। सांसद ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं पर बनाए जा रहे दबाव के पीछे कहीं उनसे उगाही करने का मकसद तो नहीं है।

कहा की पिछले दो सालों में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर प्रधानमंत्री ने पचास हजार करोड़ रुपयों की बचत की है। उन्होंने बताया की पीडीएस, रसोई गैस आदि के क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन कर यह बचत हुई है। अब इन पैसों का उपयोग विकास कार्यों में किया जा सकता है।

दोपहर बाद सांसद अनुराग ठाकुर ने एनआईटी हमीरपुर में ई-गवर्नेंस सेंटर और नए सेंटर ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्थान के विद्यार्थियों की ओर से विकसित एक मोबाइल ऐप को भी सांसद ने लांच किया।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें