शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- इंसान जल्दबाजी के चक्कर ऐसे चक्कर में पड़ जाता है कि अगर देर न होनी हो तो भी देर हो ही जाती है कुछ ऐसा ही हुआ आज जनपद की तहसील निघासन कस्बे के चौराहे पर जहाँ एक महिला को बेलरायां रेंजर की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी जिससे महिला मूर्छित अवस्था मे उछल कर गिर पड़ी।
बात उस समय की है जब तहसील निघासन में तहसील दिवस के मौके पर जनपद के तेजतर्रार व अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह तहसील दिवस की अध्यक्षता करने आ रहे थे समय लगभग था 10:30 उसी समय निघासन चौराहे पर एक तेजरफ्तार बुलेरो ने एक महिला को टक्कर मारी टक्कर इतनी तेज थी कि महिला उछल कर जमीन में मूर्छित अवस्था मे आ गिरी खेर गाड़ी रुकी तो पता चला कि वो गाड़ी बेलरायां रेंज के रेंजर की थी।
गाड़ी से उतरे रेंजर एम.एन सिंह ने महिला को उठाया और अपनी गाड़ी में बैठा के निघासन सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज किया और बताया कि सर व सीने में चोटें आई है मगर कोई खतरे की बात नही है।
रेंजर साहब से सवाल यहां पे ये उठता है कि अगर तहसील दिवस में जल्दी पहुँचना और डीएम की फटकार से इतना ही डर था तो समय से निकलते इस तरह से कस्बे में तेजरफ्तार में गाड़ी लेकर निकलना किसी बड़े हादसे को नेवता देने के बराबर है।
*मूगदर्शक बने रहे निघासन कस्बे चौराहे पे डियूटी पे तैनात होमगार्ड।*
जब महिला को तेज रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मारी तो वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तेजरफ्तार ड्राइवर को फटकार लगाने लगे मगर कस्बा चौराहे डियूटी पे तैनात होमगार्डों ने अपनी कुर्सी उस समय तक नही छोड़ी जब तक चोटिल महिला को गाड़ी में बैठाया नही गया खैर बाद में जब कुर्सी से उठे तो भीड़ का हिस्सा बन दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
निघासन चौराहे डियूटी पे तैनात होमगार्डों पे सवाल ये उठता है कि क्या उनकी डियूटी या फिर यूं कहें कि सरकार ने उनको कुर्सी पे बैठकर तम्बाकू बनाने के लिए नौकरी पे रक्खा है क्या उनको उनके कार्यों की जानकारी नही है सिर्फ बंदूक को कंधे पर टांग कर नौकरी को निभाया नही जाता कुछ कर्तव्य उनके भी होते जिन्हें आज वो पूरा करते हुए नही दिखे उनके इस मनमानी रवैये को देखते हुए उन होमगार्डों पर उंगली उठाना तय है।