28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

बेसहारा परिवार की मद्त कर चर्चा का विषय बने थानाध्यक्ष ।

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा

Anchor-यूपी सीतापुर के पिसावां थानाध्यक्ष ने फिर दिखाई मानवता बेसहार हुये परिवार की सहायता कर क्षेत्र मे बने चर्चा का विषय
थाना क्षेत्र के इदलापुर गांव निवासी मनीष की हत्या हो जाने के बाद पत्नी रिंकी व तीन बच्चे बेसहारा हो गये थे वही मनीष के नाम तीन बीघा जमीन थी वह भी कई वर्षो से गिरवी पड़ी थी बेसहार हुये परिवार को खाने से लेकर कपडो आदि के लिये कठिनाइयों का सामना करना पड रहा था यह बात थानाध्यक्ष दिनेश सिंह को जानकारी मिली उन्होंने तुरंत बेसहारा परिवार को मिलकर सबसे पहले तीन बीघा गिरवी पड़ी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जिसके बाद बुधवार को बेसहारा परिवार को थाने पर बुलाकर पत्नी व चारों बच्चों को स्कूल बैग तथा कपडे तथा खाने के लिये एक बोरी गेहूं,एक बोरी चावल,तथा आधी बोरी आंटा आदि की व्यवस्था कर बच्चो को रोजाना विधालय जाने की बात कही
बता दे बेसहारा हुये परिवार के मुखिया मनीष निवासी इदलपुर को गांव का ही निवासी साथी 12 मार्च की रात प्रमोद तथा नादन गांव का निवासी परमिंदर उर्फ पम्मा दोनो साथी मोटरसाइकिल सहित बुला ले गये थे जिसके बाद से पत्नी रिंकी अपने पति मनीष का इंतजार करने के बाद 21 मार्च को थाने पर परमिंदर उर्फ पम्मा पर मनीष के अपहरण का केस दर्ज करा दिया था पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी कि 24 मार्च को थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के पास एक गन्ना खेत मे क्षत विक्षत कंकाल मिला था जिसके कपडो से पत्नी रिंकी ने अपने पति की पहचान की थी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा दूसरा साथी आरोपी परमिंदर उर्फ पम्मा लखीमपुर कोर्ट मे हाजिर हो गया था जिसके बाद से मनीष का परिवार बेसहारा हो गया था।

बाइट-थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें