28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिले के आशा सम्मेलन में हुईं उपस्थित……

बहराइच में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल कार्यक्रम में रही उपस्थित,,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-स्थानीय माल गोदाम रोड स्थित अभिनंदन बैंकेट हाल में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप जिले की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव उपस्थित रहीं जबकि इस कार्यक्रम के मुख्य अयोजक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 पाण्डेय सहित पुरुष व महिला सी0एम0एस0 और सैकड़ो आशा बहुये एवं आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया तथा बुके और बैच भेट कर उनका सम्मान किया गया।इस अवसर आशा नोडल अधिकारी मो0राशिद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समेलन 23 अगस्त को होता आया है पर इस वर्ष यह 1 सितम्बर को मनाया जा रहा है साथ ही साथ उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उनके महत्व साझा किये जबकि सी0एम0ओ0 श्री पांडेय ने अपने सम्बोधन में बताया कि जिले की 2824 आशा बहुये स्वास्थ विभाग के लिये रीढ़ की हड्डी के समान है कार्यरत हैं, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आशा भुगतान के मामले में हमारा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।
इसके उपरांत कार्यक्रम में आशा बहुओ को उनके उत्कृष्ठ कार्यो के लिये पुरुस्कृत भी किया गया।इसी दौरान विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आशा की शुरुआत से आज तक के सफर पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अनुपमा जायसवाल ने अपने सम्बोधन में मुख्यरूप से कुपोषण के प्रति सरकार की जागरूकता के बारे में बताया कि सरकार छ:,छ: विभागों के माध्यम से मिलकर कुपोषण के खिलाफ लड़ने जा रही है और इसको जड़ से खत्म करना ही सरकार का उद्देश्य है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें