28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

बेख़ौफ़ खनन माफियों ने  किया पत्रकार पर जान लेवा हमला .

रिपोर्ट-अनूप पाण्डेय
यूपी सीतापुर के

पिसावां। थाना क्षेत्र के रामपुर भूडा गाव में खनन की कवरेज़ करने गए क्षेत्रीय रिपोर्टर पर खनन माफ़िया ने नाजायज़ असलहे से किया जान लेवा हमला,हमले में बाल बाल बचा पत्रकार,पुलिस ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है,

मिली जानकारी के अनुसार पिसावां थाना क्षेत्र के क़ुतुब नगर निवाशी धर्मेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह खनन की सुचना पर रामपुर भूडा तालाब से कवरेज कर वापस आ रहे थे,शाम करीब सात बजे क़ुतुब नगर के माही मेडिकल स्टोर पर खड़े थे,तभी बाईक सवार गाव के ही बिजेंद्र सिंह पुत्र सुधाकर सिंह व उनके तीन साथी आकर गालिया देने लगे,विरोध करने पर नाजायज़ असलहे से फायरिंग कर दिया,इस दौरान धर्मेन्द्र सिंह बैठ गया,फायरिंग की आवाज सुनते ही भीड़ जमा हो गयी,तब तक हमलावर हवा में असलहा लहराते हुए भाग निकले।वही इस घटना में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है,
जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने पर उल्टा ही फसा दिया जाता है
पिसावां।आये दिन अख़बार की सुर्ख़ियो में रहने वाला पिसावां थाने पर किसका संरक्षण प्राप्त है,जब भी कोई पत्रकार यहां कोई अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज दबाने के लिए या तो उस को झूठे मुक़दमे में फसा दिया जाता है,या तो उसकी आवाज दबाने के लिए जानलेवा हमला किया जाता है,
बाइट-पीड़ित पत्रकार बिजेंद्र सिंह

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें