ग्लोबल एचीवर अलायंस संस्था अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर 6 अक्टूबर 2018 को बैंकॉक (थाईलैंड) के होटल होली-डे इन में ग्लोबल एचीवर अवार्ड का आयोजन करायेगी। इस अवसर पर आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन श्री राधेश्याम दीक्षित सम्मानित किये जायेंगे। इस समारोह में देश-प्रदेश की कई हस्तियों का सम्मान किया जायेगा।
आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन श्री राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि आनंदा डेयरी देश-विदेश में लाखों उपभोक्ताओं को आनंदा डेयरी उत्पादों यानी दूध और दुग्ध उत्पादों की शुद्धता और ताजगी के साथ पेश करता है। आज, आनंदा एक स्थापित नाम बन गया है और उपभोक्ता की डेयरी जरूरतों का एक अभिन्न हिस्सा है। आनंदा के उत्पादों ने भारतीय बाजार के साथ-साथ विदेशों में भी काफी प्रभाव डाला है और दिल्ली-एनसीआर और भारत के दूसरे भाग में यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान आदि में मजबूत ब्रांड उपस्थिति है। ‘आनंदा डेयरी‘ अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध, ताजा, स्वस्थ और पोषण संबंधी डेयरी उत्पादों को बजट-अनुकूल मूल्य सीमा में प्रदान करता है। आनंदा समूह शुद्ध और पौष्टिक दूध ,पनीर, घी, दही, लस्सी, छाछ, मट्ठा, मिठाई आदि जैसे उत्पादों की नियमित आपूर्ति प्रदान करता है।
ग्लोबल एचीवर अलायंस में भारत के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बॉलीवुड की शख्सियतें भी भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा पधारेंगी एवं थाईलैंड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशेष मेहमान होंगे।
इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा0 जगदीश गांधी, डा0 ए0के0 काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होलीडे-इन, एशिया), श्रीमती सोफिया श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, ग्लोबल एचीवर अलायंस), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव केशप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा0 ए0 प्रभु0 (मीडिया कन्वीनर), हरसिमरनजीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।