28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

बैंक अकाउंट से आधार लिंक हुआ या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, एजेंसी।आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना अन‍िवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा बैंक खातों को भी आधार से लिंक करना होगा. अगर आपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर लिया है, लेकिन आपको पता नहीं है कि लिंक हुआ है कि नहीं ,तो अब इसे आसानी से पता कर सकते हैं.आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक हुआ है कि नहीं, यह अब आप घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो. यह काम आप अपने मोबाइल के साथ ही कंप्यूटर से भी कर सकेंगे. आगे हम बता रहे हैं कैसे आप कर सकते हैं चेक.बैंक अकाउंट के आधार से लिंक करने के एक से दो दिन बाद आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा.यहां आपको होम पेज पर ही आधार सर्विसेज वाले टैब में ‘Check Aadhaar & Bank Account Linking Status’ का विकल्प मिल जाएगा. इस विकल्प पर क्ल‍िक करते ही नई विंडो खुलेगी.नई विंडो में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद जैसे ही आप यहां दिए सिक्योरिटी कोड दर्ज करेंगे, वैसे ही आपके मोबाइल पर ‘वन टाइम पासवर्ड ‘ आ जाएगा.ओटीपी को यहां टाइप करने के बाद आपको पता चल जाएगा क‍ि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हुआ है कि नहीं. किसी भी वजह से अगर आपका अकाउंट नंबर लिंक नहीं होता है, तो ये आपके लिए दिक्कत पेश कर सकता है यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप न सिर्फ बैंक अकाउंट और आधार लिंकिंग का स्टेटस जान पाएंगे, बल्कि यहां आप आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता भी कर सकते हैं. यहां आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपके नजदीक बैंक शाखा में आधार से जुड़ी सेवा दी जा रही है या नहीं.यहां आप आधार में अपना पता अपडेट करने के साथ ही एनरोलमेंट सेंटर में किए गए अपडेट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें