बैग, जूता व मोजा पाकर बच्चों के खिले चेहरे……..
बहराइच : (अब्दुल अज़ीज़) NOI :-प्रदेश की बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटखौली, हुजूरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुलामअलीपुरा नगर क्षेत्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय वन्कटा पयागपुर में स्कूल बैग, जूता व मोजा का वितरण किया। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा में ग्राम प्रधान आदित्य चैधरी द्वारा विद्यालय कक्षों में कराये गये सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन भी किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जायसवाल ने कार्यक्रम में आये हुए ग्राम प्रधानों से अपील की कि ग्राम प्रधान डीहा द्वारा कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य को अपनी ग्राम पंचायतों मंे भी करायें। उन्होंने पूर्व प्रमुख भगवती प्रसाद केराती को पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा को गोद लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों को अभी स्कूल बैग, जूता व मोजा बांटा गया है। जाड़े के मौसम स्वेटर भी दिया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्वच्छता पर प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की मा. मंत्री जी ने काफी सरहाना की। उन्हांेने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये पीटी की भी सराहना की। ग्राम प्रधान डीहा द्वारा विद्यालय के कक्षों में कराये गये सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर ग्राम प्रधान को सम्मानित किया तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा के शिक्षकों द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह ने किया।