सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव की अध्यक्षता में सीतापुर जिलाधिकारी आवास के पीछे बैजनाथ कालोनी सिविल लाइन में भारतीय किसान यूनियन की संगठन का गठन किया गया इस मौके पर गया प्रसाद शर्मा को जिला अध्यक्ष सीतापुर सौरभ सिंह (सोनू) को जिला प्रभारी सीतापुर वीरेंद्र यादव को मंडल प्रभारी लखनऊ अरुण शर्मा महासचिव सीतापुर को सर्वसम्मति से चुना गया आपको बता दें कि इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रशक्ति) अराजनैतिक संगठन है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर हो रही धांधली के बारे में ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जनपद के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन है स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अगर जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चिकित्सालयों की कार्यप्रणाली पर सुधार नहीं लाते हैं तो हम सभी किसान यूनियन के पदाधिकारी जनता की भलाई के लिए जनपद से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी उन्होंने कहा कि कस्बों की सड़कों एवं गांव की गलियों में जलभराव तथा नालियां चोक पड़ी हुई है क्षेत्र में कोई साफ सफाई नहीं हो रही है और यही वजह है कि क्षेत्र में एवं कस्बों में साफ सफाई की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है गंदे पानी के जलभराव से संक्रामक रोग फैल रहा है गांव में गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार हो चुकी है आगर जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी क्षेत्र की जनता के साथ सड़कों पर उतरने को विवश हो जाएंगे इस अवसर पर सौरभ सिंह (सोनू) वीरेंद्र यादव,गया प्रसाद शर्मा,अरुण शर्मा,मनोज यादव,सरदार खाँ ठाकुर प्रसाद,पिंटू सहित भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।