28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीते।

बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक जीते।

 

लखनऊ 23 नवंबर, 2021: गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ की चरनजीत कौर ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दो कांस्य पदक (ब्राउंज़ मेडल) जीत लिए हैं। युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 कंपाला शहर के एमटीएन एरेना लुगोगो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 नवंबर से 21 नवंवर तक चला।

 

इसके पहले चरनजीत, दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में दुबई से कांस्‍य पदक (ब्राउंज़ मेडल) जीत कर वापस लौटी थी, जिसके तुरंत बाद चरनजीत ने केरल में इंडिया के फर्स्ट पैरा मास्‍टर्स नेशनल इंडोर गेम्‍स 2021 में फिर स्‍वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) भी जीता था पैरा बैडमिंटन में।

 

चरनजीत पटियाला की जन्‍मी; शादी के बाद दिल्‍ली में रहते हुए, आगे बढ़ने के लिए परिवार के समर्थन से, लखनऊ के गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन एकेडमी पहुंची और वहां से आगे की शुरुआत की, पूरी तैयारी इस एकेडमी में रहकर करते हुए। इस एकेडमी ने उन्‍हें बहुत साहस दिया है और बहुत आगे बढ़ाया है हर तरह से सारी ट्रेनिंग देते हुए ताकि चरनजीत हमारे देश भारत का नाम ऐसे ही रोशन करती रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें