28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

बैलेट पेपर जलाकर राशन की दुकान कोटे का चुनाव हुआ रद्द।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली थाना कमलापुर ब्लॉक कसमंडा की ग्राम पंचायत बसईडीह के ग्राम ठिठुरा प्राथमिक विद्यालय में राशन की दुकान का चुनाव चल रहा था। जिसमे तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। एवं वोट डलवाने आये हुए अधिकारी नीरज कुमार,वीरेंद्र कुमार ग्राम रोजगार सेवक और समाज कल्याण अधिकारी डी पी सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव, मिलकर वोट डलवाने का कार्य कर रहे थे। लगभग 166 वोटर ही वोट डाल पायें थे। कि अचानक वहां पर आए हुए अधिकारियों एव वोटरों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा ।और वोटरो में अफरा तफरी मच गई। तभी सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार बूथ में पहले से ही कुछ बिना मोहर लगे , चुनाव नमूना पत्र रखे थे। इस बात को सत्यापित करने के लिए चुनाव कराने में लगे एजेंटो ने चुनाव अधिकारी से बात करनी चाही।

वही पर तैनात ग्राम रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार ने बूथ में रखे हुए चुनाव नमूना पत्रो को अपने ही कब्जे में लेते हुए ,वोटरो से लड़ाई झगडा करना शुरू कर दिए। और मार पीट शुरू हो गया। और जितने कर्मचारी थे। लड़ाई झगडा से बचने के लिये अपना अपना बूथ छोड़कर बाहर भाग गए। इतने में प्रत्याशी और वोटरो ने मिलकर पड़े हुए वोटो के बैलेट पेपरों को जला दिया।और किसी ने यूपी 100 पुलिस को 100 नंबर पर फ़ोन किया। लेकिन पुलिस भी समय पर नही पहुंची। जिससे चुनाव का माहौल विगड़ता गया।और अंत मे प्रत्याशियों के माध्यम से चुनाव रद्द हो गया। तीनो प्रत्याशियों ने कहा कि यह चुनाव सही ढंग से न होने के कारण इस चुनाव से हम लोग सहमत नही है। जबकि हम तीनो प्रत्याशियों ने चार चार हजार रूपए प्रत्यशियो ने मिलकर ग्राम रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान को पुलिस सुरक्षा एवं चुनाव का खर्चा जमा कर दिया था।लेकिन फिर भी शान्ति पूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं है। इस लिये इस चुनाव को रद्द कर दिया जाय। और वही पर जब चुनाव रद्द हो जाने के पश्चात ।मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन। अगर कहीं मौके पर होता पुलिस प्रशासन तो शायद चुनाव सही ढंग से सम्पूर्ण रूप से संपन्न हो गया होता ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें