28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बॉडी बिल्डिंग में पनीर से भी ज्यादा फायदेमंद ये फूड, होगा चमत्कारी असर

Know about that Food which is more beneficial than cheese for body building

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रोटीन और कैलोरी का सबसे सस्ता और उम्दा जरिया है अंकुरित चना। जिम शुरू करने वालों को फिटनेस ट्रेनर अक्सर अंकुरित चने खाने की सलाह देते हैं जो बिलकुल सही है।दस ग्राम चने में कम से कम 15 ग्राम प्रोटीन होता है। यह पनीर की तुलना में काफी सस्ता है और उतना ही प्रोटीन दे रहा है।बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी मात्रा में कैलोरी की जरूरत होती है। करीब 20 ग्राम अंकुरित चने में 400 कैलोरी होती है। इतनी कैलोरी आपको कई अंडे खाने के बाद भी नहीं मिलेगी। लिहाजा अंकुरित चना अंडों का भी बेहतरीन विकल्प है।

Know about that Food which is more beneficial than cheese for body building

इतना ही नहीं जिम जाने के दौरान अगर आपकी मसल्स में चोट लग जाए या खून जम जाए तो अंकुरित चना बॉडी में हुई सारी टूट फूट को हील करता है औऱ अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत को पूरा करता है।क्या आपको पता है कि सिक्स पैक वाले बड़े सेलेब्रिटीज अंकुरित चने को काफी तरजीह देते हैं। यहां तक कि पहलवानी का शौक रखने वालों के लिए भी अंकुरित चना रामबाण है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें