28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच:रकुलप्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण की मैनेजर से आज नारकोटिक्स ब्यूरो पूछताछ करेगा; इससे पहले मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी

  • दीपिका और उनकी मैनेजर की वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात सामने आई है
  • सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका से NCB कल पूछताछ करेगा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ करेगा। वे थोड़ी देर में NCB के ऑफिस पहुंच जाएंगी। रकुलप्रीत गुरुवार को बेंगलुरु से मुंबई लौटी थीं।

NCB ने आज दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद को भी बुलाया है। नारकोटिक्स ब्यूरो ने मुंबई में 3 जगहों पर छापे भी मारे हैं। इस बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है।

3 एक्ट्रेस से कल पूछताछ होगी
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से कल पूछताछ होगी। तीनों पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कई एक्ट्रेस के नाम लिए हैं। दीपिका और उनकी मैनेजर के वॉट्सऐप चैट में भी ड्रग्स की बातचीत सामने आई है। उधर, दीपिका और सारा गुरुवार को गोवा से मुंबई लौट आईं। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका के पति रणवीर ने NCB से अपील की है कि पूछताछ के दौरान वे दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। रणवीर ने कहा है कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। इसलिए पूछताछ के वक्त उनके साथ रहने की परमिशन दी जाए। 

राखी सावंत का दावा- स्लिम दिखने के लिए कई एक्टर्स ड्रग्स लेते हैं
राखी ने दावा किया है कि कई एक्टर्स ऐसे ड्रग्स लेते हैं, जिनसे उन्हें भूख न लगे। राखी ने बताया, ‘मैंने देखा है कि कई एक्टर खुद को स्लिम और जवान बनाए रखने के लिए ड्रग्स लेते हैं। ज्यादातर वीड (गांजा) इस्तेमाल करते हैं। कई बड़े एक्टर चरस भी पीते हैं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें