बोटी-बोटी काटकर मौत के घाट उतार दी गई महिला की हत्या का खुलासा रविवार को हो गया। महिला गीता देवी (45 वर्ष) की हत्या उसकी बेटी पूनम देवी, दामाद रंजन कुमार, पति उमेशकांत चौधरी व दामाद के दोस्त राजेश कुमार ने की थी।
दामाद फरार
पुलिस ने पति, बेटी व दामाद के दोस्त राजेश को गिरफ्तार कर मामले के खुलासे का दावा किया है। दामाद अभी फरार है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। हत्या का कारण गीता का अरमान से अवैध संबंध होना बताया जा रहा है। मुर्गा-भात में मिलाई नशे की दवा साजिश के तहत, गीता को बेटी पूनम ने परसा बाजार थाने के नथुपुर के कुसुमपुरम स्थित अपने किराये के घर में मुर्गा-भात खाने के लिए बुलाया।
मुर्गा-भात में मिलाया था नशेली दवा
पूनम आठ माह से यहां पति रंजन के साथ रहती है। पूनम अपने साथ पिता उमेशकांत चौधरी को भी रखती थी। उमेश मूलरूप से मसौढ़ी के तरेगना डीह का रहने वाला है। साजिश के अनुसार, 17 अप्रैल की सुबह गीता बेटी पूनम के कुसुमपुरम स्थित घर आई। यहां पूनम ने उसे मुर्गा-भात खिलाया। उसी में पूनम व उमेश ने नशे की 10 गोलियां मिला दीं। यह खाना खाते ही गीता बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में बोटी-बोटी काटी बॉडी
इसके बाद बेहोशी की हालत में ही उसे इन लोगों ने 12 घंटे तक घर में रखा। इस बीच पूनम पिता को लेकर अपने पति के दोस्त राजेश के खाजेकलां स्थित घर चली गई। वहीं राजेश कुसुमपुरम में पहले से था। बेहोश होने के बाद रंजन व राजेश ने काटा जब रात हुई तो रंजन ने अपने दोस्त राजेश के साथ मिलकर गीता की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर को काटकर अलग कर दिया। फिर हाथ-पैर धड़ से काटकर अलग कर दिए। गीता को बोटी-बोटी काटने के बाद रंजन व राजेश ने उसे कई बोरे व पॉलीथिन में पैक किया। धड़ को कुसुमपुरम के ही पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। वहीं सिर को जक्कनपुर थाने के गया गुमटी के समीप फेंक दिया। पास में ही हत्या में इस्तेमाल गड़ांसा, ब्लेड आदि को फेंक दिया, जबकि हाथ व पैर को एक पॉलीथिन में पैक कर पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गए और बोगी में छोड़कर पुनपुन स्टेशन पर उतर गए। वहां से दोनों वापस अपने घर चले आए। 18 अप्रैल को ट्रेन जब गया स्टेशन पहुंची तो रेल पुलिस को बोगी में लावारिस हालत में पॉलीथिन में पैक किए गए हाथ-पैर मिले।
टुकड़ों में मिली थी लाश
वहीं, 20 को परसा थाने के कुमुमपुरम में धड़ व जक्कनपुर थाने के गया गुमटी के पास नाले से सिर बरामद किया गया। तीना थानों में दर्ज हुई हत्या की एफआईआर एक ही हत्या में पुलिस को तीन थानों में हत्या की एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। हाथ-पैर मिलने को लेकर गया जीआरपी थाने में, जबकि धड़ मिलने को लेकर परसा बाजार थाने और सिर मिलने को लेकर जक्कनपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। शाहपुर के अरमान से था अवैध संबंधएसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गीता देवी का शाहपुर, दानापुर के जमसौत निवासी अरमान से करीब 17 सालों से अवैध संबंध था। इसका विरोध उसके पति, बेटी सहित अन्य परिजन करते थे। मगर गीता इस संबंध को तोड़ने को तैयार नहीं थी। यही संबंध उसकी हत्या का कारण बना। पति, बेटी और दामाद ने मिलकर गीता को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।