28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

बोलेरो व मोटर साइकिल की आमने सामने से हुई टक्कर । एक युवक की मौके पर ही मौत ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर -रामपुर मथुरा 27अप्रैल बोलेरो व मोटर साइकिल की आमने सामने से हुई टक्कर । एक युवक की मौके पर ही मौत ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव प्रकाश रैदास(25) पुत्र शिव नाथ निवासी ग्राम कोठार पुरवा (मुडेरा )रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बाँसुरा गाँव मे अपने मौसी के यहाँ लड़के की शादी मे शामिल होने आये थे । जिनके साथ इन्ही का भतीजा नीरज (12)व साला तीरथ निवासी ग्राम छितौनी भी साथ ही मे एक मोटर साइकिल पर सवार होकर आये थे । परँतु शादी समारोह मे किसी बात को लेकर ए नाराज होकर रात्रि करीब नव बजे अपने घर तीनो लोग जा रहे थे की तभी सधुवा पुर गाँव के पास महमूदाबादगाँव की तरफ से आ रही बोलेरो से इनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई । जिसमे शिव प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई । वही नीरज का एक पैर टूट गया और तीरथ की खोपड़ी मे गम्भीर चोटे आई हैं । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामपुर मथुरा लेकर आयी । जहाँ पर डॉक्टरो ने शिव प्रकाश को मृत घोषित कर दिया । वही घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत बिगड़ती देख लखनऊ रिफर कर दिया जहाँ पर दोनो का इलाज चल रहा है । वही म्रतक के शव को शील कर पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें