सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदर विधायक राकेश राठौर का है
सूबे की मुखिया चाहे कुछ भी कर ले मगर नेताओ के जलवे में कोई भी कमी नही आरही है कुछ ऐसा ही मामला सीतापुर में देखने को मिला ,जब बीजेपी के विधायक पुलिस अधिकारियों से पुलिस की भाषा में बात करने लगे, उनको धमकी दें, और पुलिस के अधिकारी सिर्फ सर झुका कर जी सर – जी सर कहने लगे, तो ये कहना मुश्किल नहीं होगा की उत्तर प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो गया है. यहाँ सिर्फ बीजेपी के विधायक ही राज करेंगे. उनकी ही चलेगी. भीढ़ की मौजूदगी में बीजेपी के विधायक जोश में दिखाई दिए. और उन्होंने पुलिस की माँ बहन तक कर दी. लेकिन जब उनको उनको जब इस बात का अहसास हुआ की सरकार बीजेपी की है यहाँ विधयाको की नहीं क़ानून की चलती है, कही पुलिस अधिकारी का मिज्ज़ज उनपर बिगड़ न जाए ये सोच कर विधायक जी उसी अधिकारी के सामने मज़ाक भी करने लगे. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है.
सीतापुर के शहर कोतवाल धर्मेन्द्र रघुवंशी विकास भवन के धरना स्थल पर मौजूद थे. तभी कुछ बीजेपी के सार्थक सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे. ज्ञपन देने के बाद वो सभी लालबाग चौराहा जाम करने की कोशिश कर रहे थे. तभी शहर कोतवाल धर्मेन्द्र रघुवंशी ने मौके पर पहुँच कर उनको वहा से भगा दिया. और दोबारा विकास भवन आ गए. इसी बीच बीजेपी के विधायक राकेश राठोर भारी सख्या में समर्थको के साथ सीधे कोतवाल के पास जा पहुंचे. जहाँ मामले राकेश राठोर ने कोतवाल से अमर्यादित भाषा में बात की. और बड़ी ही बतमीजी की. शहर कोतवाल ने अपनी गरिमा में रहते हुए बीजेपी के विधायक को सम्मान देते हुए सर सर की भाषा में बात की. इतना ही नहीं हाँथ भी जोड़े. लेकिन विधायक जी ओवर कंट्रोल थे. लेकिन जब उनको इस बात का अहसास हुआ हुआ की उत्तर प्रदेश में आदित्य योगी नाथ की सरकार है. जो क़ानून को साथ लेकर चलने की बात करते है. क्योंकी उनको कानून पर भरोसा है और 2019 में केंद्र में दोबारा सरकार भी लानी है. यही सोच कर बीजेपी के विधायक राकेश राठोर की सत्ता का नशा उड़ गया. और वो पुलिस के साथ मज़ाक करने लगे. भीढ़ छोडकर पुलिस के पहलू में नज़र आये.
बीजेपी विधायक राकेश राठोर पुलिस के बेची हुई बात चीत
जब इस मामले में विधायक राकेश राठोर से बात हुई तो उन्होंने कहा की कोई ख़ास बात नहीं हुई बस साधारण बात चीत हुई है.